SSC MULTI TASKING STAFF MTS 2023 job
SSC MTS JOBS- एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एसएससी ने 12523 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है जो छात्र लंबे समय से धरती का इंतजार कर रहे थे उनके लिए इस भर्ती में जॉब पाने का सुनहरा मौका है आइए हम आपको स्टेप बाय स्टेप समझाते हैं इसकी क्या मिनिमम आयु है तथा क्या इसका वेतनमान होगा तथा क्या इसमें परीक्षा शुल्क लगेगा और कब आपकी परीक्षा होगी इन सभी बातों पर हम स्टेप बाय स्टेप चर्चा करते हैं

पदनाम – यदि हम पद की बात करें तो यह किस पद के लिए भर्ती हैं तो इसमें मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ जिसे शार्ट में एमटीएस कह देते हैं इन पदों के लिए भर्ती हैं और दूसरी यह हवलदार तो इसमें बहुत ही अच्छे पद हैं इन पदों पर यदि आप इस भर्ती में जॉब करना चाहते हैं तो एसएससी की तरफ से यह आपके लिए जॉब पाने का एक सुनहरा मौका है,
SSC MTS JOBS DATE SHEET-
एसएससी में कुल पदों की संख्या 12523 है इसमें फॉर्म भरने की निम्नलिखित विधियां है इन को ध्यान में रखकर आपको फॉर्म अप्लाई करना है,
- फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि 18 जनवरी 2023 है तथा अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023, 11:00 पीएम तक है,
- फीस जमा करने की ऑनलाइन तिथि 19 फरवरी 2023 है तथा फॉर्म में सुधार के लिए 23 से 24 फरवरी 2023 का समय दिया जाएगा और इसका सीबीटी पेपर जो होगा पहला पेपर अप्रैल 2023 में संभावित है और दूसरा पेपर लगभग पहले पेपर होने के बाद डेट घोषित की जाएगी
Application fee ssc mts-परीक्षा शुल्क-
परीक्षा शुल्क इसमें जनरल तथा ओबीसी के छात्रों के लिए मात्र ₹100 अन्य सभी कैटेगरी के लिए इसमें कोई भी चार्ज नहीं दिया जाएगा इस चार्ज को जो छात्र ओबीसी और जनरल के छात्र और ईडब्ल्यूएस के छात्र हैं उनके लिए ₹100 मात्र ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा जमा कर सकते हैं,
SSC MTS Age limit-आयु सीमा
इसमें कम से कम आयु व्यक्ति की 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 से 27 वर्ष होनी चाहिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान रिजल्ट कैटेगरी के अनुसार तथा एसएससी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार दिया जाएगा,
SSC MTS MINIMUM QUALIFICATION- एसएससी एमटीएस की योग्यता क्या है- एसएससी एसएससी एमटीएस की फॉर्म भरने की योग्यता दसवीं परीक्षा आप किसी भी बोर्ड के द्वारा पास हूं जो कि ऑल इंडिया लेवल में कोई सी भी राज्य से संबंधित हूं यह मल्टीटास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ एमटीएस के लिए है,
तथा हवलदार के लिए इसमें कक्षा 10वीं में पास किसी भी यूनिवर्सिटी से हूं और इसमें फिजिकल की भी परीक्षा होगी जिसमें पुरुष वर्ग में 16 मीटर की दौड़ 15 मिनट में पूरी करनी होगी तथा महिला वर्ग में 1 किलोमीटर की दौड़ 20 मिनट में पूरी करनी होगी
अधिक जानकारी के लिए आप इसका विस्तृत नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं जिसमें संपूर्ण जानकारी निर्धारित की गई है,
SSC MTS NUMBER OF POSTS- एसएससी में पदों की संख्या
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा एसएससी एमटीएस के कुल पदों की संख्या 12523 है
- 11994 इसमें मल्टीटास्किंग नॉन टेक्निकल पद हैं
- तथा 529 पद हवलदार के हैं
SSC MTS एग्जामिनेशन सेंटर-
- बिहार तथा उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित शहरों में सेंटर रखे जाएंगे भागलपुर मुजफ्फरपुर पटना पुणे आगरा बरेली गोरखपुर झांसी कानपुर लखनऊ मेरठ प्रयागराज और बनारस
- अंडमान निकोबार आइसलैंड झारखंड उड़ीसा सिक्किम और वेस्ट बंगाल में निम्नलिखित जिलों में एसएससी एमटीएस के सेंट्रो को रखा जाएगा पहला है पोर्ट ब्लेयर धन्यवाद जमशेदपुर रांची विलास विलास और उड़ीसा भैरमपुर भुवनेश्वर उड़ीसा सट्टा किंग राउरकेला संबलपुर गंगतोक आदि
- अन्य राज्यों की परीक्षा सेंटर देखने के लिए आप नीचे जब पोस्ट समाप्त होगी तो वहां से सेंट्रल लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं,
SSC MTS वेतनमान कितना मिलता है- एसएससी एमटीएस में वेतनमान अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग मिलता है सेवंथ पे के अनुसार वेतन देने का प्रावधान है 40,000 से 70000 प्रथम महंगाई भत्ता जोड़कर वेतन देने का प्रावधान है हालांकि ऑफीशियली ssc.mts ने इस वेतन को रिलीज नहीं किया है,
Apply now SSC MTS 2023
डायरेक्ट फॉर्म अप्लाई करने के लिए नीचे लिंक दिया जा रहा है यहां से जाकर आप अपना एसएससी एमटीएस का फॉर्म अभी अप्लाई कर सकते हैं लेकिन उससे पहले आप विस्तृत नोटिफिकेशन को पढ़ने