Up board exams NEWS today -दोस्तों हम एक बड़ी खबर पर चर्चा करते हैं, उत्तर प्रदेश से आ रही है उत्तर प्रदेश के छात्र छात्राओं को अब परीक्षा देनी नहीं होगी परीक्षा देने से मतलब यहां यह है कि आपकी परीक्षा अब कागज कलम पर नहीं होगी वह OMR SHEET पर आपकी परीक्षा कराई जाएगी जिसमें आपको एक वह OMR SHEET मिलेगी उसी पर आपका मूल्यांकन होगा मूल्यांकन के लिए भी एक अलग से एप्लीकेशन बनाया जा रहा है वह जल्द ही आपको इंगित कर दिया जाएगा,
up board exams news today _माध्यमिक शिक्षा यानी कक्षा 9 से 12 के छात्रों के मूल्यांकन का तरीका बदलने की तैयारी है यहां कक्षा 9 से 12 तक के लिए लर्निंग अकाउंट तय किए जाएंगे और उस आधार पर ओएमआर शीट पर परीक्षा ली जाएगी महा निदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने इसके लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं इसकी कार्ययोजना दिसंबर के अंत तक शासन को सौंपी जाएगी अगले सत्र से इसे लागू कर दिया जाएगा read<strong><em>UP BOARD ( UPMSP) NEWS (बच्चों के नाम स्पेलिंग सुधार के संबंध में)</em></strong>
, कक्षा 9 से 12 तक गणित और विज्ञान तथा अंग्रेजी समेत अन्य कई subject k learning account एससीईआरटी तैयार कर रहा है बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए ओएमआर सीट छात्रों को दी जाएगी कोशिश सीट पर छात्र प्रश्नों को हल करेंगे वर्णनात्मक परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका दी जाएगी विद्यार्थियों के उत्तर के आधार पर शिक्षक ओएमआर सीट पर उसका आकलन करेंगे और सरल ऐप से उसका मूल्यांकन कर उस पर अपलोड कर दिया जाएगा,Also read up board exam news, यूपी बोर्ड एग्जाम कब होगा देखें न्यूज़ तैयारी जोरों पर
माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियों को विद्या समीक्षा केंद्र की कार्यप्रणाली देखने के निर्देश दिए हैं यह समीक्षा केंद्र समग्र शिक्षक के तहत स्थापित किया गया है यहां से बेसिक शिक्षा विभाग की सभी योजनाओं और स्कूलों की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है अब यहां से कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा पर भी नजर रखी जाएगी शुरुआत में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद एससीईआरटी द्वारा प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे बाद में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से इसकी मदद ली जाएगी मूल्यांकन की कार्य योजना बनाने की जिम्मेदारी अपर शिक्षा निदेशक प्रयागराज को सौंपी गई है रिपोर्ट कार्ड का डिजाइन भी नया बनाया जाएगा अभी तक यूपी बोर्ड के कक्षा 9 से 12 तक के दो तिहाई तथा एक क्षमा और परीक्षाएं ली जाती हैं लेकिन इसका परीक्षा फल स्कूलों में ही होता है तिमाही परीक्षा में भावनात्मक और बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर भी रखे जाएंगे और आपका रिजल्ट सरल ऐप में अपलोड कर दिया जाएगा यह व्यवस्था से लागू हो जाएगी