मानव संपदा क्या होता है?| यदि आप सरकारी कर्मचारी हैं तो यह गलती कभी ना करें /Manav Sampada UP kya hai,eHRMS Manav Sampada UP क्या है ?
Post Date :- November 23, 2022 |
मानव संपदा क्या होता है?| यदि आप सरकारी कर्मचारी हैं तो यह गलती कभी ना करें /Manav Sampada UP kya hai,eHRMS Manav Sampada UP क्या है ?
मानव संपदा एक ऑनलाइन पोर्टल है जिस पर सरकारी कर्मचारियों का डाटा रहता है पहले के समय में सभी कर्मचारियों का डाटा एक साथ इकट्ठा करना सरकार के लिए एक मुसीबत का काम था अब सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है जिस पर सभी कर्मचारियों के पर्सनल डिटेल होती है जिसे हम कहते हैं सर्विस बुक इसके क्या क्या फायदे हैं इस बात पर भी हम चर्चा करेंगे मानव संपदा पोर्टल से कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो आपको हमेशा याद रखनी है चाहे आप सरकारी कर्मचारी हैं यह प्राइवेट कर्मचारी हैं यह सरकारी जॉब की आप तैयारी कर रहे हैं
सबसे पहले आप यह देख ले मानव संपदा पोर्टल पर जो आपकी संस्था ने आपकी डिटेल भर आई है वह ठीक प्रकार से है या नहीं है
यदि आपकी डिटेल में कोई भी गलती है तो उसको सुधार करना आवश्यक है,
नहीं तो आपको मेडिकल लीव तथा पर्सनल लीव या कैजुअल लीव में प्रॉब्लम हो सकती है
सबसे बड़ी बात यह है , यदि आप अपने नाम की त्रुटि है अथवा किसी भी त्रुटि को नहीं सुधर पाते हैं तो रिटायरमेंट के समय आपको दिक्कत आ सकती है,
तो दोस्तों इस प्रकार यदि आप सरकारी कर्मचारी है यह सरकारी कर्मचारी बन्ना जा रहे हैं तो आप सर्विस बुक को अपनी मेंटेन रखें नहीं अन्यथा आपको नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है हद होने का मतलब यह नहीं है आपको जो पेंशन होगी आपकी रिफंड होगा उस में दिक्कत आ सकती है आपको ऑफिस के बार-बार चक्कर लगाने पड़ सकते हैं इसलिए आप पहले से ही सजग रहिए होशियार रहिए और कोई भी त्रुटि हो तो उसे अवश्य सुधर वाले थैंक यू
चलिए दोस्तों जल्दी से जाइए और उसको चेक कीजिए आप की डिटेल ठीक है या नहीं है,
मैं ehrms . में कैसे लॉगिन करूं |Manav Sampada Login
यदि आपको लॉगइन आईडी पता है जो एक नंबर के फॉर्म में होता है जो आपको किसी संस्था द्वारा मिला हुआ अर्थात जहां आप कर्मचारी हैं वहां इस प्रकार से लॉगिन कर सकते हैं-
यह अपनी ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं
उसके बाद आपको यह नीचे दिया गया पेट खुलेगा,
ऊपर दिए गए चित्र में राइट कॉर्नर पर एचआरएमएस लॉगिन पर क्लिक करें
उसके बाद एक नई विंडो खुलेगी जो कि इस प्रकार की होगी
अब आपको अपना डिपार्टमेंट चुनना होगा उसके बाद आपको यूजर आईडी डालनी होगी जोकि नंबर में डिजिट होगा
अब आपको तीसरे कॉलम में पासवर्ड भरना होगा जो कि ऊपर चित्र में दिख रहा है
अब सवाल उठता है कि आपका पासवर्ड क्या होगा पासवर्ड यदि आपको पता है नाम के तीन अक्षर बड़े लेटर में तथा आप की डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी
जैसे मेरा नाम Chandrashekhar है मेरी डेट ऑफ बर्थ 1982 है तो मेरा मानव संपदा का पासवर्ड जिस प्रकार से होगा CHA1982
उसके बाद अगला कॉलम आपका कैप्चर टेक्स्ट का होगा ज्योति आपको हरे नंबर में दिखाई दे रहा है उसे यदि वह कैपिटल लेटर में है तो आपको कैपिटल लेटर में फिल करना होगा यदि वह स्माल लेटर में है तो आपको स्मॉल लेटर में भरना होगा
इसकी इसके बाद आपकी सर्विस बुक खुल जाएगी और आप अपनी पूरी डिटेल को चेक कर पाएंगे अब यह तो बात हो गई जब आपके पास यूजर आईडी पता है हम मान लीजिए आपको user-id भी नहीं पता है तो फिर आपको क्या करना है चलिए दोस्तों मैं आपको बताता हूं
www.ehrms.upsdc.gov.in login without user id | How to login manav sampada service book without user id
यदि आपको यूजर आईडी नहीं पता है तब आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप अपने सर्विस बुक को ओपन कर पाएंगे चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप समझाता हूं|
सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर में जाना होगा जो कि आप पहुंच चुके हैं
उसके बाद गवर्नमेंट की ऑफिशल वेबसाइट ehrms.upsdc.gov.in एक नई विंडो खुलेगी जो कि इस प्रकार से दिखेगी
उसके बाद आपको कुछ इस प्रकार की विंडो मिलेगी
अब आपको सर्च एच आर एम एस कोड पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको कुछ इस प्रकार की इमेज मिलेगी
उसके बाद आप सर्च भाई पोस्टिंग ऑफिस कर देंगे उसके बाद आपका कोड नंबर आ जाएगा वहां अपने पिता अपना नाम और पिता का नाम मिलाने के बाद आप चेक कर सकते हैं यहां से आपको यूजर आईडी मिल जाएगी फिर आप ऊपर दी गई प्रोसेस को फॉलो करें जो मैंने पहली बताई है आई होप मैं उम्मीद करता हूं कि आपकी मानव संपदा पर जो सर्विस बुक है वह अवश्य ही खुल जाएगी यदि कोई भी समस्या आती है तो आप मैसेज कर सकते हैं
Manav Sampada se Online medical leave| मानव संपदा से ऑनलाइन छुट्टी
मानव संपदा पोर्टल से आप ऑनलाइन मेडिकल लीव ले सकते हैं मानव संपदा से आप कैजुअल लीव ले सकते हैं कई बार ऐसा होता है कि हम अपने डिपार्टमेंट में काम करते हैं तो जो डिपार्टमेंट का बॉस होता है वह हमको छुट्टी नहीं देता है लेकिन अब सरकारी व्यवस्था यह है कि आप मानव संपदा पर जाइए वहां पर अपनी छुट्टी अप्लाई कीजिए जिससे आप छुट्टी अप्रूवल होने के बाद आप छुट्टी ले सकते हैं ना कोई झंझट ना कोई परेशानी ना किसी से कोई कहना