GK QUESTIONS IN HINDI GK QUESTIONS, TOP 35 GK QUESTIONS

Table of Contents

Spread the love

GK QUESTIONS IN HINDI

Gk questions in hindi
Gk questions in hindi

1. निम्न कथनों पर विचार कीजिए (UPPCS-2006)

1. नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा हाल ही में कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार लखनऊ को सर्वाधिक विकसित पाया है।

2. ‘सेन्टर फार मिडिया स्टडीज’ द्वारा कराए गए हाल ही के 20 राज्यों के अध्ययन में यह पाया गया है कि भारत में वर्ष 2002 की अपेक्षा वर्ष 2005 में भ्रष्टाचार कम हुआ है।

3. भारत निर्माण योजना के अन्तर्गत ग्रामीण गरीबों के लिए मकान बनाने का लक्ष्य ग्रामीण मकानों की कमी का 50% भी

पूरा नहीं करेगा। सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए

कूट :

(a) 1 और 2

(c) 1 और 3

(b) 2 और 3

(d) 1, 2 और 3

उत्तर (b) व्याख्या – 30 प्र0 नियोजन विभाग द्वारा अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित प्लानिंग एटलस में 28मुख्य संकेतों पर आधारित समग्र विकास सूचकांक की दृष्टि से प्रदेश के सर्वाधिक विकसित 5 जिले निम्नलिखित हैं .1. गौतम बुद्ध नगर, 2. गाजियाबाद

3. मेरठ 4. कानपुर नगर

2. उत्तर प्रदेश में विशिष्ट आर्थिक जोन स्थापित

a. आगरा कानपुर और नोएडा में

 (b) आगरा, कानपुर और ग्रेटर नोएडा में 

(c) मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर और नोएडा में

 (d) मुरादाबाद, कानपुर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 

उत्तर (d)व्याख्या- उत्तर प्रदेश के विशिष्ट आर्थिक जोनों • (Special Economic Zones — SEZs) की कुल संख्या 11 है। 

Gk questions hindi उत्तर प्रदेश: एक परिचय

3. उत्तर प्रदेश के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए— (UPPCS 2006)

1. सरकार व्यापक शिक्षा की लक्ष्य पूर्ति को

कटिबद्ध है।

 2. उसने शिक्षा मित्र योजना का नगरीय क्षेत्रों में विस्तार किया है।

3. नगरीय क्षेत्रों के शिक्षा मित्र 2400 रुपये

का मासिक मानदेय प्राप्त करेंगे।

 4. वे बेरोजगारी भत्ता पाने वाले व्यक्तियों में से भर्ती किये जायेंगे।

इन कथनों में

(a) 1, 2, 3 और 4 सही है

(b) 1, 3 और 4 सही है 

(c) 1, 2 और 4 सही है

(d) 1, 2 और 3 सही है-

 उत्तर- (d) व्याख्या – सरकारी अधिसूचना के अनुसार स्थानीय आवश्यकताओं और मांग के अनुरूप ग्राम सभा के स्तर पर उपलब्ध इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण व्यक्तियों को ठेके के आधार पर शिक्षा मित्र नियुक्त किया जाएगा। शिक्षा मित्र पद पर नियुक्ति हेतु बेरोजगारी भत्ता प्राप्त शिक्षित बेरोजगार होना अनिवार्य नहीं है।

4. उत्तर प्रदेश विभाजित किया गया है

(UPPCS-2006)

(a) 11 शस्य जलवायु क्षेत्रों में

(b) 9 शस्य जलवायु क्षेत्रों में

(c) 7 शस्य- जलवायु क्षेत्रों में

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर-(b)व्याख्या- उत्तराखण्ड के अलग हो जाने के

पश्चात् उत्तर प्रदेश में अब केवल 9 शस्य जलवायु क्षेत्र रह गए हैं। 

5. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है। (UPPCS 2006)वाराणसी

(a) डीजल लोकोमोटिव वर्क्स- वाराणसी

 (b) इण्डियन टेलीफोन इण्डस्ट्रीज -रायबरेली 

(c) भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिo -नोएडा

(d) तेल शोधन कार्य-मथुरा

उत्तर (c) .व्याख्या – उपरोक्त विकल्प में (c) सुमेलित नहीं है, क्योंकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड गाजियाबाद में स्थित है। विकल्प (c) को छोड़कर सभी विकल्प सुमेलित हैं।

6. – उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों में संयुक्त “राजघाट नदी घाटी परियोजना’ लागू की गई

है— (UPPCS 2006)

(a) केन नदी पर

 (b) सोना नदी पद

(c) चम्बल नदी पर 

(d) बेतवा नदी पर

उत्तर (d) व्याख्या- राजघाट नदी घाटी परियोजना उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सरकार की संयुक्त परियोजना है, जो उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से 22 किमी0 दूर बेतवा नदी पर स्थित है।स्रोत– मनोरमा ईय बुक-2006 

7. उ0 प्र0 को कितने शस्य जलवायु क्षत्रों में विभाजित किया गया है- (UPPCS-2006)

(a) 11

(b) 9

(c) 8

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर (b)

 

 8 प्रदेश में स्थापित किये जा रहे रोजा (शाहजहांपुर ) ताप विद्युत योजना का 2006 में किस कम्पनी ने अधिग्रहण करलिया? 

(a) भोपाल

(c) एनटीपीसी ने

(b) रिलायंस ने 

(d) लेंको कम्पनी ने

उत्तर (b)

10. वह प्राचीन स्थल जहां साठ हजार मुनियों की सभा में सम्पूर्ण महाभारत का वाचन किया गया था, है (UPPCS-2006)

(a) अहिच्छत्र

 (c) काम्पिल्य

(b) हस्तिनापुर 

(d) नौमिषारण्य

उत्तर (d)

11. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सिंचाई नलकूपों से होती है? (UPPCS 2006)

(a) म० प्र०

(c) राजस्थान

(b) बिहार

(d) उ0 प्र0

उत्तर (d)

12. देश के किन दो राज्यों के बीच दो नदियों को जोड़ने सम्बन्धी समझौते पर हस्ताक्षर किये गये? (UPPCS-2006) 

(a) पंजाब एवं राजस्थान वन्यास एवं बनास

(b) 30 प्र0 एवं म० प्र० केन एवं बेतवा :

 (c) कर्नाटक एवं तमिलनाडु कृष्णा एवं कावेरी

(d) 30 प्र0 एवं बिहार गोमती एवं शारदा

उत्तर (b) .

13. उत्तर प्रदेश में उगाई गई निम्नलिखित फसलों में से किसकी न्यूनतम है?

(a) चना

(c) अरहर

(b) मसूर

(d) मूँग

 

उत्तर (d) 

14. निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद में ‘थारू जनजाति पाई जाती है। (UPPCS NT (Pre) 2006)

(a) सीतापुर

 (b) पीलीभीत 

(c) खीरी

(d) गोरखपुर

 उत्तर (c) व्याख्या-थारु उत्तर प्रदेश की सर्वप्रमुख जनजातियों में से एक है। यह जनजाति उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी, गोण्डा, बहराइच, गोरखपुर इत्यादि जिले में पाई जाती है। यह जनजाति उत्तराखंड के नैनीताल, बिहार के चम्पारन एवं दरभंगा जिलों में पाई जाती है। यह जनजाति पूर्व में जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से पश्चिम में कुमाऊं, गढ़वाल तक तथा नेपाल में पूर्व में भेजी’ से पश्चिम में ‘महाकाली’ ‘के अंचल तक व्याप्त है। थारु जनजाति का जीवन खेती और पशुपालन पर आधारित है। यह जनजाति किरात वंशज है और कई जातियों तथा उपजातियों में विभाजित हैं।

15. उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा राज्यसभा में भेजे जा सकने वाले प्रतिनिधियों की संख्या है (UPPCS NT (Pre) 2006)

(a) 22

(c) 34

(b) 32 

(d) 38

उत्तर (c)

व्याख्या-उत्तर प्रदेश के विभाजन के बाद अब 31 राज्यसभा की सीटें उत्तर प्रदेश तथा उराज्यसभा की सीटें उत्तराखण्ड में है। राज्यसभा को संसद का उच्च सदन या द्वितीय सदन कहा जाता है। इसकी अधिकतम सदस्य संख्या 250 है जिसमें 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा साहित्य, कला, विज्ञान एवं समाजसेवा के क्षेत्रों से लब्ध प्रतिष्ठित लोगों में से मनोनीत किये जाते हैं। यह एक स्थायी सदन है, इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है। जिसमें से एक-तिहाई प्रति 2 वर्षों के बाद अवकाश लेते हैं। राज्यसभा की वर्तमान में सबसे अधिक सीटें उत्तर प्रदेश (31 स्थान) को आवण्टित हैं उत्तर प्रदेश को लोकसभा की भी सबसे अधिक सीटें (80 सीट) आवण्टित हैं।

16. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के विभिन्न प्रखण्डों की अभिनव प्रकृतियां निराशाजनक सम्भावनाएं दर्शाती हैं— (UPPCS NT (Pre) 2006) 

(a) कृषि में

(b) उद्योग में

(c) व्यापार तथा वाणिज्य में

(d) सेवाओं में

उत्तर (c)

उत्तर (d)व्याख्या- उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के विभिन्न प्रखण्डों की अभिनव प्रकृतियां ‘सेवाओं’ में निराशाजनक सम्भावनाएं दर्शाती हैं।

17. निम्नलिखित में से कि स्थान पर उत्तर प्रदेश मेएक नाभिकीय (Nuclear) ऊर्जा परियोजना (UPPCS NT (Pre) 2006)

(a) ओबरा

(b) पनकी

(c) नरौरा

(d) हरदुआगंज

उत्तर (c)

 उत्तर-(c) व्याख्या- उत्तर प्रदेश के नरौरा में एक नाभिकीय परियोजना है। 1960 ई० में भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम की शुरुआत के समय पहले चरण के रिएक्टर के रूप में पी० एच० डब्ल्यू0 आर0 का चयन किया गया था। 220 मेगावाट की पी० एच० डब्ल्यू0 रिएक्टरों के डिजाइन का मानकीकरण किया गया और इस डिजाइन के आधार पर नरौरा में दो रिएक्टर वर्ष 1991 और 1992 से काम कर रहे हैं।

18. सीमैप (CIMAP) लखनऊ में दिनांक 4 • अगस्त, 2007 को ‘एरोमा बायोग्राम’ परियोजना लांच की गई, इसके अन्तर्गत किन जनपदों में एरोमा बायोग्राम स्थापित करने का प्रस्ताव है? (UPPCS-NT (Pre) 2006)

(a) लखनऊ, रायबरेली

(b) रायबरेली, सुल्तानपुर 

(c) सुल्तानपुर, फैजाबाद

(d) रायबरेली, प्रतापगढ़

 उत्तर (b) व्याख्या- सीमैप द्वारा 4 अगस्त, 2007 को लखनऊ में ‘एरोमा बायोग्राम परियोजना शुरू की गई है. इसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एरोमा बायोग्राम स्थापित करने का प्रस्ताव है। इसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के रायबरेली एवं सुल्तानपुर जनपद शामिल हैं।

19. गोमती कार्य योजना के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किस जनपद में प्रदूषण न्यूनीकरण (Pollution abatement) कार्यों पर समुचित बल नहीं दिया गया है?

(a) जौनपुर

(b) लखनऊ

 (c) सीतापुर

 (d) सुल्तानपुर

 उत्तर © व्याख्या – गोमती कार्य योजना के अन्तर्गत प्रदूषण न्यूनीकरण कार्यों पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर इत्यादि जनपदों में समुचित बल दिया गया है। इसके अन्तर्गत सीतापुर जनपद में प्रदूषण न्यूनीकरण पर विशेष एक समुचित बल नहीं दिया गया है।

 20. उत्तर प्रदेश शासन ने ‘संगीत पुरस्कार’ जिसकी स्मृति प्रारम्भ किया वे हैं— (UPPCS-2007) –

 (a) उस्ताज रशीद अहमद

(b) उस्ताज निसार हुसैन खां

(c) उस्ताद बिस्मिल्ला खां

(d) पंडित रविशंकर

 उत्तर (c) व्याख्या – उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 अगस्त, को शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खां की स्मृति में प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये के संगीत रत्न पुरस्कार प्रारम्भ करने की घोषणा की है। एक करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय के साथ संगीत अकादमी के गठन की भी घोषणा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई है।

 21. उत्तर प्रदेश में पुरुषों की जीवन प्रत्याशा है—(UPPCS-2007)

(a) 63.5 वर्ष

(b) 60 वर्ष 

(d) 57 वर्ष

(c) 58.5 वर्ष

उत्तर- (a)व्याख्या – उत्तर प्रदेश में पुरुषों की जीवन प्रत्याशा 63.54 वर्ष है। भारत में सर्वाधिक जीवन प्रत्याशा केरल राज्य की 71.67 वर्ष है।

22. निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर नहीं है? (UPPCS-2007)

(a) गेहूँ

 (c) गन्ना

(b) जौ

 (d) चावल

उत्तर (d) व्याख्या–उत्तर प्रदेश का गेहूँ, गवा, आलू और चीनी के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान है। तम्बाकू. दालें, सरसों एवं रेपसीड के उत्पादन में तथा चावल उत्पादन में इस राज्य का तीसरा स्थान है। अतः, विकल्प (d) सही है। दूसरा स्थान

 23. अर्जुन बॉथ नहर से उत्तर का है-लाभान्वित जिला (UPPSC 2007)

(a) एटा

(b) इटावा 

(c) गोरखपुर

 (d) हमीरपुर

d.व्याख्या- अर्जुन बाँध उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चरखरी में अर्जुन नदी पर बनाया गया है। यह 1957 ई० में पूरी तरह बनकर तैयार हुआ। लगभग 59722 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाती है। स्रोत- उत्तर प्रदेश 2007 – सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश

24. महर्षि वाल्मिकि आश्रम स्थापित है

(a) श्रावस्ती में

(c) काल्पी में

(b) विठूर में

(d) इनमें से कहीं नहीं 

उत्तर (b) . व्याख्या -महर्षि वाल्मीकि आश्रम बिठूर में स्थित है। बिठूर गंगा नदी के किनारे कानपुर शहर से लगभग  21 किमी0 उत्तर पश्चिम में स्थित है। पौराणिक कक्षाओं के अनुसार चित्रकूट में भी वाल्मीकि आश्रम है। स्रोत- उत्तर प्रदेश 2007 – सूचना एवं जनसम्पर्क

विभाग, उत्तर प्रदेश

 25. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है, वह है (UPPCS-2007)

(a) 5 वर्ष तक 

(b) 7 वर्ष तक

 (c) 12 वर्ष तक 

(d) 4 वर्ष तक

उत्तर (d) व्याख्या- उत्तर प्रदेश सरकार ने 6-14 वर्ष के आयु के सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए अनेक कार्यक्रमों का निर्धारण किया है।

 26. ‘हिण्डाल्को’ (HINDALCO) स्थापित है

(UPPCS-2007) 

(a) राबर्ट्सगंज में

 (b) रेनूकूट में 

(c) मोदीनगर में

 (d) गोंडा में

 उत्तर-(b) • व्याख्या – एल्यूमीनियम का उत्पादन करने वाली आदित्य बिड़ला ग्रुप की कम्पनी हिन्डाल्को इण्डस्ट्रीज लि0 1958 ई० में पूर्वी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रेनुकूट में स्थापित की गई है। 2007 में हिन्डाल्को ने नॉवेलिस का अधिग्रहण किया। इस से हिन्डाल्को विश्व की सबसे बड़ी एल्युमिनियम सेल बनाने वाली कम्पनी हो गई है।

27. उत्तर प्रदेश उद्योग योजना का उद्देश्य है—

(UPPCS-2007)

(a) उत्तर प्रदेश में उत्पादित वस्तुओं के निर्यात

को प्रोत्साहित करना 

(b) औद्योगिक इकाईयों की समयबद्ध स्थापना

सुनिश्चित करना

 (c) औद्योगिक श्रमिकों को तकनीकी प्रशिक्षण

प्रदान करना 

(d) व्यावसायिक प्रशासन में प्रशिक्षण प्रदान करना

उत्तर (b) व्याख्या- उद्योग बन्धु योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। 

28. उत्तर प्रदेश के किस जिले में यूरेनियम के

सीमित भण्डार की खोज की गयी है? (UPPCS (Pre)- 2007)

(a) बांदा

(b) ललितपुर

(c) (d) हमीरपुर 

(उत्तर (b) .) .

29. उत्तर प्रदेश में परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित है— (UPPCS (Pre)- 2007) –

(a) मथुरा में

(c) नरौरा में

(b) सिंगरौली में

(d) अलीगढ़ में

उत्तर (c)

31. चरकुला प्रमुख लोक नृत्य है (UPPCS (Pre)-2007)

(a) बुन्देलखण्ड को 

(b) बृज भूमि का

(c) अवध

 (d) उपरोक्त में से नहीं

उत्तर (b)

32. निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर हर्षवर्धन ने बौद्ध महासम्मेलन का आयोजन किया था? (Lower- 2007)

(a) काशी

(b) प्रयाग

(c) अयोध्या

(d) सारनाथ

उत्तर (b)

33. भारत में उत्तर प्रदेश जिनके उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है, वे हैं- (Lower 2007) 

(c) चावल-गन्ना

 (d) गेहूँ-दलहन

(a) चावल-गेहूँ

 (b) गेहूँ-गद्या

उत्तर (b)

34. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 द्वारा नहीं जोड़ा जाता? 

(a) आगरा 

(b) इलाहाबाद

(c) लखनऊ

(d) वाराणसी

 उत्तर-(c) व्याख्या – राष्ट्रीय राजमार्ग-2, मथुरा, आगरा, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, मोहनिया, बारही, पलसित, वैद्यवटी, बड़ा होता हुआ कोलकाता तक जाता है।

35. जौनपुर शहर की स्थापना किसने की थी? (U.P.P.C.S. / Main/2007)

(a) मुहम्मद तुगलक

(b) फीरोज शाह तुगलक 

(c) इब्राहिम शाह शर्की

(d) सिकन्दर लोदी

उत्तर-(b) व्याख्या- फिरोजशाह तुगलक ने 300 नए नगरो की स्थापना की इनमें हिसार, फिरोजाबाद (दिल्ली), फतेहाबाद, जौनपुर, फिरोजपुर प्रमुख है, जौनपुर की स्थापना उसने अपने भाई जौना खां की स्मृति में की थी।

36. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति सर्वाधिक जनसंख्या वाली है?

 (a) सहरिया 

(c) अगरिया 

(d) माहीगीर

(b) थारू

उत्तर-(b)

37. उत्तर प्रदेश में है

(a) 60 लोक सभा सीट

(b) 70 लोक सभा सीट

(c) 80 लोकसभा सीट

(d) 90 लोकसभा सीट

उत्तर-(c) व्याख्या- उत्तर प्रदेश में लोक सभा सदस्यों की संख्या = 80, उत्तर प्रदेश में राज्य सभा सदस्यों की संख्या =403+1=404,उत्तर प्रदेश में विधान परिषद् सदस्यों की संख्या=99+1=100 

38. ओबरा ताप विद्युत केन्द्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई ?

 (a) सोवियत रूस 

(b) जापान

(c) जर्मनी 

(d) अमेरिका 

उत्तर (2) व्याख्या-रिहन्द बांध से लगभग 25 किमी0 उत्तर प्रदेश में ओबरा स्थान पर ओवरा नामक दूसरा बांध बनाया गया है । ओबरा में बने बिजलीघर में विद्युत पैदा करने वाली 6 मशीनें लगी हैं। इस विद्युत गृह से 300 मेगावाट विद्युत प्राप्त होती है। ओबरा ताप विद्युत केन्द्र स्थापित करने के लिए रूस ने भी सहयोग प्रदान किया। 

39. उत्तर प्रदेश में सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?

(U.P.P.C.S. / Main/2007)

(a) माता-टीला

(c) रिहन्द

(b) मेजा

(d) राम-गंगा

उत्तर- (d)

निष्कर्ष कैसे

यदि आप किसी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और जी के किस तरह के लगाना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं , www.youtubemaths.com

3/5 - (2 votes)

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *