भारत के सबसे बड़े बोर्ड उत्तर प्रदेश के यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम इस तारीख को होगा जारी
Download Result 10th up Bord
DOWNLOAD UP BORD 12TH RESULTS 2022
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च 2022 से प्रारंभ होकर 13 अप्रैल 2022 संपन्न हुई थी|
लखनऊ 18 जून को आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट 18 जून को दोपहर 2 बजे जारी होगा हाई स्कूल का परिणाम 18 जून को ही शाम 4 बजे जारी होगा इंटरमीडिएट का परीक्षा फल यूपी बोर्ड में 5192916 परीक्षार्थी थे पंजीकृत
2,98,638 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई थी बोर्ड परीक्षा राज्य ब्यूरो, प्रयागराज यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए शासन स्तर से कड़ी चौकसी बरतने के साथ कई व्यवस्थाएं पहली बार की गई नकल विहीन परीक्षा के लिए 2,98,638 वायर रिकार्डर युक्त संसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर राउटर एवं हाईस्पीड इंटरनेट की व्यवस्था कराई गईं थी। परिषद के शिविर कार्यालय लखनऊ में सभी तकनीकी सुविधाओं से युक्त बनाए गए राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम से जिले के कंट्रोल रूम और परीक्षा केंद्रों को यूपी बोर्ड ने शासन के निर्देश पर वर्ष 2022 की परीक्षा में पहली बार परीक्षा केंद्रों पर केंद्रव्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी साफ्टवेयर के माध्यम से रैंडम आधार पर जेल भेजने की मुख्यमंत्री के निर्देश पर बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य संबंधितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की कार्यवाही की गई। लगाई गई। इससे कक्ष निरीक्षक और परीक्षार्थियों को सेटिंग रोटिंग का मौका नहीं मिला। परीक्षा कराने के लिए 2,75,306 कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए थे। कक्ष निरीक्षकों एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति, अनुपस्थिति प्रथम बार आनलाइन ली गई तथा उन्हें पहली बार आनलाइन यूनिक आइडेंटिटी ड्यूटी कार्ड निर्गत किया गया, जिसके फलस्वरूप प्राक्सी कक्ष निरीक्षकों जोड़कर निगरानी की गई थी। 10 संवेदनशील जनपदों में अलग व्यवस्था संवेदनशील जनपदों में सिलाईयुक्त उत्तर पुस्तिकाओं के साथ-साथ प्रदेश के सभी जनपदों में क्रमांकित एवं चार रंगों में मुद्रित उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था की नकल के मद्देनजर उत्तर पुस्तिकाओ की अदला-बदली करने की संभावनाओं पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगा। की नियुक्ति पर अंकुश लगा। शुचिता बनाए रखने के लिए प्रश्नपत्र प्रथम बार पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा केंद्रों में भेजे गए। प्रश्नपत्रों की डबललाक़ में अलग स्ट्रांगरूम में रखवाए जाने एवं उसे केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट की त्रिस्तरीय टीम को उपस्थिति में सीसीटीवी के समक्ष खौले जाने को व्यवस्था गई थी। प्रश्नपत्रों को टैंपर एविडेंट लिफाफों में पैक किया। नकल में संलिप्त बाह्य व्यक्तियों पर अंकुश लगाने के लिए एलआइयू के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षात्मक उपाय किए गए। लिखित परीक्षा के साथ-साथ प्रायोगिक परीक्षा भी पहली बार निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर शत प्रतिशत सीसीटीवी की निगरानी में हुई। नकल आदि की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर एवं वाट्सएप नंबर के साथ ट्विटर और फेसबुक जैसे सूचना माध्यम का प्रयोग किया गया। शासन की और से जारी विज्ञप्ति में माना गया कि प्रभावी उपायों के बावजूद बलिया में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा 30 मार्च 2022 को होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा के अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले वायरल किया प्रावसों के रूप में चिह्नित एवं अन्य प्रकरणों में 122 एफआइआर कराई, सभी को गिरफ्तार किया।
इसके बाद प्रयोगात्मक परीक्षा का आरंभ किया गया है प्रयोगात्मक परीक्षा बीच-बीच में भी ली गई थी अब छात्रों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है कि जल्द से जल्द उनको प्रणाम देखने मिले और वह अन्य बोर्डो तथा विश्वविद्यालयों में अगली क्लास के लिए एडमिशन के लिए भी इंतजार कर रहे हैं इसके लिए छात्र आए दिन कभी कॉलेज में कभी विद्यालय में कभी किसी के पास (calling,) कभी परेशान रहते हैं रिजल्ट के इंतजार में वह घड़ी आ गई है जो इंतजार खत्म होता दिख रहा है?
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों को लेकर एक खबर सामने आई है. बीते काफी दिनों से जारी यूपी बोर्ड की कॉपी जांचने का काम अब पूरा हो चुका है. वहीं अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गया है. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिजल्ट 9 जून को आएगा. रिजल्ट 9 जून को दोपहर करीब 12:30 जारी किया जाएगा. यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित होने में अब थोड़ा ही समय बचा है. बता दें यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 51,92,689 कैंडिडेट्स ने इनरोल कराया था. इनमें से कुल 47,75,749 छात्रों ने ही परीक्षा दी. इन सभी को अब रिजल्ट्स की प्रतीक्षा है, रिजल्ट देखने के लिए upresults.nic.in और upsmp.edu.in
#UPBoard12thResult #upboardresult #UPBoard10thResult #LatestUpdates #LatestNews #India #News #www.jobsupdate.co
#HindiNews